Hits: 213
रिपोर्ट: सोहन कुमार, पूर्णिया। 12 से 14 जनवरी तक पूर्णिया के कला भवन में बिहार, झारखण्ड एवं नेपाल से 1500 लोगो ने धर्मेश सर की कार्यशाला में भाग लिया।
जिसमे बनमनखी सांस्कृतिक मंच की शिवानी भरतीय, (जो पहले से ही कई जगह से नृत्य की शिक्षा ले चुकी है) पिता सुरेश भारतीय मीडिया एवं क्रिएटिव संयोजक की खोज संदीप कुमार भगत, पिता रामाशंकर भगत, प्रांजलि अग्रवाल, पिता गोपाल अग्रवाल ने भाग लिया। इन लोगो को 3 दिन की कार्यशाला में धर्मेश कुमार से नृत्य की बारीकियां समझने का मौका मिला जिससे यह लोग अपने डांस को और भी बेहतर बना सकेंगे।
बनमनखी सांस्कृतिक मंच के सचिव गोपाल अग्रवाल ने कहा की हमलोग इसी तरह कलाकारों को एकजुट करने, उनके अंदर की प्रतिभा को निखारने के लिए तत्पर है।
हमलोग बनमनखी में भी इसी तरह की कार्यशाला का आयोजन करने वाले है जिसमे नृत्य, गायन, वादन आदि क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा को ढूढेंगे। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष दशरथ देहाती, उपसचिव स्वपन कुमार, कोषाध्यक्ष कुंदन मल्लिक भी उपस्थित थे।