Hits: 32
नलिनी भारद्वाज , वैशाली। बिदुपुर थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सैदपुर गांव में गंगा घाट किनारे बीते सोमवार की देर रात में छापामारी कर ट्रक से उतार रहे अवैध विदेशी शराब के 111 कार्टून जप्त किया।वही ट्रक और सर्वो गोल्ड छोटे वाहन को भी जप्त कर पुलिस थाना ले आयी।जप्त शराब की कीमत लगभग सात से आठ लाख रुपये होने का अनुमान लगाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैदपुर गंगा घाट किनारे अंधेरे में शराब कारोबारी ट्रक से छोटे वाहन पर शराब उतरवाकर किसी अन्यत्र जगज पर छिपाकर रखने के फिराक में थे।उसी समय किसी ने पुलिस को सूचना दिया की ट्रक से अवैध विदेशी शराब उतर रहा है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार ,ए एस आई प्रदीप कुमार,जय कुमार सिंह एवम सशस्त्र बलो के जवान रवाना हो गये।चिन्हित जगह पर घेराबंदी कर ट्रक के निकट तो पहुंचे परन्तु कारोबारी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
पुलिस द्वारा शराब सहित ट्रक एवम छोटे वाहन को जप्त कर थाना परिसर लाया गया।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की बरामद विदेशी शराब में रॉयल स्टेग कम्पनी के 52 कार्टून,मेक कम्पनी के 24 कार्टून,रॉयल चैलेंजर्स कम्पनी के 35 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया।वही ट्रक को भी पुलिस जप्त कर ली है।