चुनाव को लेकर बिदुपुर प्रशासन सख्त, चलाया जाँच अभियान
वाणीश्री
October 15, 2020
Bidupur, Bihar, Breaking News, Featured, National, Raghopur, Vaishali
37 Views
Hits: 0
बिदुपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को शांतिपूर्ण माहौल कायम रख सफल बनाने के लिए अंचलाधिकारी बिदुपुर लाला प्रमोद श्रीवास्तव अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए दिख रहे है । वहीँ विधानसभा चुनाव को लेकर बिदुपुर पुलिस प्रशासन भी चौकस दिख रही है। विधि व्यवस्था में चूक न हो इसके लिए थाना क्षेत्र में कई पुलिस चेक पोस्ट बनाई गई है।
जहां हर समय पुलिस बल की तैनाती है। वैसे संदिग्ध लोगों पर पुलिस प्रशासन अपना निगाहें भी टिकाए हुए है जो शांति व्यवस्था में खलल डालना चाहता है। इस क्रम में अंचलाधिकारी लाला प्रमोद श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार द्वारा सुरक्षा बल के साथ वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में लाइसेंस, इंश्योरेंस की भी जांच की गई । इस दौरान का कमी पाए जाने वाले से जुर्माना की राशि भी वसूली गई । प्रशासन की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में होड़ मच गई है।
Like this:
Like Loading...
Related