Hits: 9
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)।भगवानपुर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी देवशंकर प्रसाद बच्चन ने प्रखण्ड क्षेत्र के सभी वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यपकों को जो वित्तीय वर्ष 2009-10 से 2014–15 तक सर्व शिक्षा अभियान द्वारा असैनिक निर्माण मद में अतिरिक्त वर्ग कक्ष के लिए आवंटित राशि से आज तक भवन निर्माण का कार्य पूरा नही किया गया है, जिसकी सुचना जे ई सर्व शिक्षा अभियान द्वारा कार्य पूरा नही किये जाने की सूचना दी है।
इसके आलोक में बी इ ओ द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकहा, यु एम् एस बुचौली, उर्दू तकिया, कन्या सहलोरी, उसिचक, मध्य विद्यालय मेहदौली, हरिचक, एन पी एस सूर्यपुरा पट्टी, पी एस नयाटोल, एन पी एस अखहरा स्थान लखनपुर, एन पी एस लंकाटोल पासोपुर, एन पी एस बनबारीपुर, एन पी एस जगदीशपुर एवं एन पी एस कटहरिया उर्दू के प्रधानाध्यपकों को पत्र के माध्यम से सूचित करते हुए।
आदेश दिया है कि 25 जून तक हर हाल में उक्त अधूरे कार्य को पूर्ण कर सम्बंधित पदाधिकारितों को सूचित करें, अन्यथा उक्त अवधि तक भवन निर्माण का कार्य पूर्ण नही होने की स्थिति में आप सबों पर क़ानूनी कार्रवाई करने की सूचना दी गई है। इस पत्र के जारी होते ही वैसे विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों में अफरातफरी मच गयी है।