Hits: 17
बहुत कम समय में भोजपुरिया दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले चैनल महुआ प्लस काफी समय से अपने सबसे बडे और बेहतरीन रिएलिटी शो भौजी नं वन सीजन सात की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहा है। भौजी नं वन सीजन सात कई मायनों में खास है। इस शो में कई कसौटियों पर परखे जाने के बाद भौजियों को सेमीफाईनल और फाईनल में अपनी जगह बनाने के काफी उतार –चढ़ाव से गुजरना पड़ा। और आखिरकार चार भौजियों ने अपनी प्रतिभा मेहनत और लगन के बल पर फाईनल में जगह बना ली।
लेकिन इन चार भौजियों में कौन सी भौजी सीजन सात की ट्राफी अपने नाम करेगी ये तो आपको 25 अक्टूबर रविवार सीजन सात के ग्रैंड फिनाले के दौरान ही पता चलेगा। ग्रैंड फिनाले का टेलीकास्ट आज सुबह 11 बजे से महुआ प्लस पर किया जायेगा साथ ही आप इसे महुआ प्लस की बेवसाइट पर भी देख सकते हैं। इस ग्रैंड फिनाले को और खास बनाने के लिए लाईव टेलीकास्ट किया जा रहा है। इसके पीछे चैनल की ये सोच है कि उसके दर्शकों को रंगारंग मनोरंजन का मजा लाईव मिले ताकि घर बैठे दर्शकों को भी ये फिल कराया जा सके कि उनके चहेते कलाकारों को वो अपने सामने बैठकर देख रहे हैं। इस ग्रैंड फिनाले में चार चांद लगाने आ रहे हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज कलाकार।
भोजपुरी एक्टर राकेश मिश्रा, शुभम तिवारी के साथ साथ भोजपुरी की आइटम क्वीनसीमा सिंह, एक्ट्रेस अंजना सिंह. गुंजन पंत और ख्याति अपने हुस्न और अदाओं का जादू दर्शकों के दिलों पर चलायेंगी तो वहीं मोहन राठौर के सुर आपको दिवान बनायेंगे। ग्रैंड फिनाले को भी जज करेंगे मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर राजकुमार पाण्डेय। विधा लाल और भोजपुरी के मशहूर लोक गायक गोपाल राय। इन दिग्गज कलाकारों के सामने चारें भौजियां आखरी बार जीत के लिए अपना पूरा दम लगा देंगी। कौन होगी भौजी नं वन सीजन सात की विनर मुज्फरपुर की स्वीट-स्वीट स्वाती. जमशेद पुर की प्यारी सी पूजा। पटना की रौबदार रीना या फिर जमशेदपुर की अनोखी अनुराधा। ये जानने के लिए देखते रहिए महुआ प्लस..