Hits: 10
उमेश कुमार विप्लवी, वैशाली। कटहरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेगमपट्टी मथना माल से 125 कार्टुन अंग्रेजी शराब के साथ गाड़ी बरामद किया। उक्त शराब कीमत लगभग दस लाख अंकन किया गया है। इस मामले में ओ पी अध्यक्ष राकेश रंजन के बयान पर कटहरा ओपी में ह्रदन राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया है।
कटहराओपी अध्यक्ष राकेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की मध्यरात्रि में गुप्त मिली कि बेगमपट्टी बगीचा में अंग्रेजी शराब लोडींग की जा रही है। सूचना मिलते ही कटहरा ओपी अध्यक्ष राकेश रंजन ने शस्त्र बल के साथ उक्त स्थल छापेमारी की।
जहां से हरियाणा की रांयल स्टेट अंग्रेजी शराब की 125 कार्टून एक व्यक्ति, के साथ बोलोरो पीकप पर लोडिंग की अन्यत्र ले जाने के लिए। उक्त स्थल पर प्लानिंग बनाकर शराब की गोदाम बनाने रखी थी। उक्त स्थल शराब की सप्लाई की जाती थी। कटहराओपी क्षेत्र के बेगमपट्टी मथना माल गांव निवासी शुकुल राय के पुत्र ह्रदन राय शराब के कारोबार है। बरामद शराब लगभग 11 हजार लिटर है।
जिसमें 180ml एवं 780ml की बोतल में है। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है उक्त कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बारे में बताया गया कि मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता माधौपुर गांव निवासी फगुदार के पुत्र रतन कुमार है।