Hits: 12
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (एसएनबी) 6 दुग्ध समिति के चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद ई किसान भवन में जारी मतगणना के बाद परिणाम सामने आने लगा है। इस सम्बन्ध में निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि भगवानपुर दुग्ध समिति के मतगणना में मोहन सिंह को 130 मत प्राप्त हुए वही सागर सहनी को 27 मत प्राप्त हए। दयानन्द चौधरी को 26, वीरेन्द्र झा को मात्र 20 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार मोहन मुरारी सिंह ने सागर सहनी को 103 मतो से पराजित कर विजयी हासिल कर ली। मोहन मुरारी पॉचवी वार अध्य्क्ष पद पर काबिज हुई। पलीडीह दुग्ध समिति के लिए मत गणना में जयप्रकाश सिंह को 79 मत प्राप्त हुए वही रामकुमार सिंह को 37 मत प्राप्त हुए इस प्रकार 42 मतों से जयप्रकाश सिंह ने विजयी हासिल की।
वही रसलपुर दुग्ध समिति से परमानन्द चौधरी को 20 मत प्राप्त किए एवं अंजन चौधरी को 12 मत प्राप्त हुए इस प्रकार 8 मतों से परमानन्द चौधरी ने विजयी हासिल की। वही दहिया समिति से उपेंद्र प्रसाद सिंह को 28 मत प्राप्त हुए संजय कुमार को 14 मत प्राप्त हुआ।
इस प्रकार उपेंद्र सिंह ने 14 मतों से विजयी प्राप्त की बसूटोल समिति से राजन कुमार सिंह ने 4 मतों से संजय कुमार को हराया, वही चुरामनचक समिति निवर्तमान अध्य्क्ष ललन प्रसाद यादव ने 14 मतों से मंजू देवी को पराजित कर विजयी हासिल की। मौके उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जे एस एस जितेंद्र कुमार, बीसीओ धर्मेद्र कुमार, एम ओ राहुल कुमार आदि उपस्थित मतगणना को लेकर गहमा गहमी बना हुआ था ।