Hits: 24
शिशिर समीर, जन्दाहा। सरकारी बैंक द्वारा पैसा नहीं मिलने से ग्राहक परेशान, पैसे के कारण शादी-ब्याह में आ रही परेशानी। दो महीने से उपर से नकदी की किल्लत झेल रही बैंक ने किया हाँथ खङा, लगाया आज पैसा नहीं मिलेगी की वोर्ड।
ग्राहकों के आक्रोश का करना पङता है प्रबंधक को सामना। कोई दिन ऐसा नहीं है जब दो-तीन बार नहीं होता हंगामा। प्रबंधक नृपेन्द कुमार ने कहा नहीं आती कैश तो क्या कर सकते हम। जन्दाहा थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक सहित सभी सरकारी बैंक से ग्राहकों को नहीं मिल रही पैसा। मामला जन्दाहा प्रखंड क्षेत्र का है।