Hits: 10
सुमन कुमार, वीरपुर । एन वाई सी युवा क्रिकेट क्लब के बैनर तले उच्च विद्यालय नौलागढ के मैदान मे खेले जा रहे जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम मैच मे बाघी की टीम ने टीचर्स क्रिकेट टीम वीरपुर को सात विकेट से हराया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीचर्स क्रिकेट टीम वीरपुर ने निर्धारित चौदह ओवर मे नौ विकेट पर कुल 110 रन बनायी । जबाब मे खेलने उतरी बाघी की टीम 11 ओवर मे मात्र तीन विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिए ।
बाघी टीम के खिलाड़ी मुकेश कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मात्र सत्रह गेंदो का सामना करते हुए 49 रन बनाए उन्हे मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार मिला । मैच के अंपायर राजन कुमार थे । उद्घोषक के रूप मे मनीष कुमार गौरव पाठक एवं धर्मेंद्र कुमार थे । मौकेपर पर सैकड़ो क्रिकेट प्रेमी दर्शक उपस्थित थे ।