Hits: 26
मृतुन्जय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। प्रखंड क्षेत्र स्थित श्री श्री 108 बाबा गणीनाथ मंदिर अतरूआ मे बाबा का जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमर पड़ी। स्थानीय विधायक रामदेव राय ने फीता काटकर मेले का उद्वघाटन किया। यहाँ बेगूसराय तथा समस्तीपुर जिला के सैकड़ो गाँव के लोग प्रति वर्ष पूजा-पाठ करने आते हैं। यहाँ वर्ष 2007 से पूजनोत्सव मनाए जाते हैं। शुक्रवार को सुबह मे कलश सह शोभा यात्रा तथा रात्रि मे जगरना हुआ था, जिसमे भगत के कर्तब देखने दर्शको की भीड़ उमड़ पड़े थे।
उद्घाटन मौके पर विधायक के अलावा विधायक प्रतिनिधि इनरदेव राय, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी, प्रकाश साह, यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष राय, जिला सचिव संतोष राय, महेशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रवींद्र राय, लखनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह, सरपंच देवाली पासवान, पूर्व उपप्रमुख संजीव गुप्ता, शंभू चौधरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।