Hits: 26
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में मुखिया जी की अध्यक्षता में 15 जून को आमसभा के द्वारा वैसे गृहविहीन या एक दो कच्चे कमरे के कच्चे घरों वाले लोगों का सर्वे किया जायेगा।
जिसमें सभी ग्रामीण आवास सहायकों को आदेश दिया जाता है कि अपने पंचायत के गृह विहीन परिवारों को चिन्हित करते हुए सूची आम सभा के द्वारा पारित करके तथा कार्यवाही पंजी की छाया प्रति से साथ 16 जून को प्रखंड कार्यालय में जमा करें।