Hits: 15
रिपोर्ट: उमेश कुमार विपलवी। वैशाली जिले के चेहरा कलां प्रखंड अंतर्गत छौराही पंचायत के रुसुलपुर दाउद गांव के निवासी किशुन सहनी का नाम इन्दिरा आवास योजना के सूची एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में भी में आने के बावजूद भी रिश्वत नही देने पर योजना की राशि नही मिला।
वही दुसरी ओर अबबाकरपुर गांव निवासी राजेंद्र नट एवं सितारा नट से आवास सहायक ने दस हजार रुपए रुपया लेने के बावजूद भी इनके खाता में राशी नहीं भेज कर सूची में जिनका नाम नहीं है। वैसे व्यक्ति के खाता में 50 हजार रुपए डाल दिया। लाभार्थी राशि के भुगतान को लकीर दर दर की ठोकर खाते फिर रहा है।लोगों ने दबे जुबान बताया कि आवास सहायक को इस योजना मे चाँदी कट रही है।