Hits: 30
नलिनी भारद्वाज, वैशाली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिदुपुर, वैशाली के चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के उपस्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें बहुत अनियमितता पाई गई।
निरीक्षण किया गया 6 उपस्वास्थ्य केंद्र में से कुल 4 उपस्वास्थ्य केंद्र दिलावरपुर, गुरमिसमा, बालाटाड, ककरहटा बन्द पाया गया वहीँ मझौली और शीतलपुर कमालपुर खुला हुआ था और ANM को कार्य करते हुए पाया गया।
चिकित्सा पदाधिकारी संजय दास ने बताया कि बन्द पाए गए उपस्वास्थ्य केंद के ANM से स्पस्टीकरण की मांग की गई है। वहीं उनका एक दिन का वेतन भी होल्ड कर दिया गया है साथ ही सिविल सर्जन से उचित करवाई करने की मांग भी की गई है।