Hits: 153
मृतुन्जय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) सवर्णों द्वारा आयोजित बंद का प्रखंड क्षेत्र में भी व्यापक असर देखने को मिला। जहां प्रदर्शनकारियों ने भगवानपुर बाजार के सभी दुकानें बंद करवा कर आंदोलनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की।
आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण हो एवं नियमावली में संशोधन किया जाना चाहिए। आगे कहा आजाद भारत रोलेट एक्ट जैसा दिख रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रखंड बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिला। आंदोलन में लगभग सभी राजनीतिक दलों के सवर्ण जाति समूहों के कार्यकर्ताओं ने पिपरा समसा पथ को भगवानपुर चौक पर एवं काली स्थान औगान, पासोपुर चौक, तेयाय चौक सहित प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहे को बंद कर दिया है। जिससे पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया। वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इधर उक्त बंदी को देखते हुए आंदोलनकारियों पर पुलिस प्रसाशन की कड़ी निगरानी देखने को मिली। उक्त मौके पर निशांत भारद्वाज, अजय राय, कुणाल कुमार उप सरपंच, शानू भारद्वाज, कन्हैया लाल, संजीत कुमार, बादल कुमार सहित सैकड़ो बंद समर्थक मौजूद थे।