Hits: 109
नलिनी भारद्वाज, बिदुपुर, वैशाली। हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग में पानापुर दिलावरपुर के निकट बेखौफ अपराधियो ने हमला बोल दिया और रोड़ेबाजी कर रांची जाने वाली बस को क्षतिग्रस्त कर दिया ।
बिदित हो कि हरिवंश रथ नामक बस मोहिउद्दीननगर से रांची प्रतिदिन जाती है बस जीचो01एबी 6732 को शीशा तोर कर क्षतिग्रस्त कर दिया बस पर सवार यात्री बाल बाल बचे घटना की सूचना पर बिदुपुर पुलिस पहुच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।