Hits: 52
उमेश कुमार विप्लवी, हाजीपुर(वैशाली) : राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के मल्लिकपुर गांव में दलितों कई घर दुकानों को आग के हवाले करने वाले दबंग अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग एवं समुचित सरकारी सहायता मुहैया कराने का अनुरोध वैशाली जिला प्रशासन से करते हुए भाजपा वैशाली जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह ने कहा कि वैशाली जिला अपराधियों का सुरक्षित गढ़ के रुप में स्थापित होता जा रहा है।
हाल के दिनों में अपराध की घटना में बेतहाशा वृद्धि अपराधियों के बढ़ते हुए मंसूबों को दर्शाता है। विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर में टिंकू मल्लिक एवं जितेन्द्र राय की गोली मारकर हत्या, हाजीपुर पासवान चौक पर करणी सेना जिला अध्यक्ष सुशील सिंह की हत्या सहित कई अनसुलझे लूट आदि मामलों पर पुलिस प्रशासन को गंभीरता के साथ बिहार सरकार के न्याय के साथ विकास का लाभ आम जनता को देने के लिए तत्पर होकर कार्य करने की जरूरत है एवं अपराधियों पर नकेल कस कर आम जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास जगाने को गंभीर कदम उठाने की जरूरत है। इस अवसर पर अमोद शर्मा, दीनबन्धु झा, विभिषण सिंह, शिव कुमार राम आदि उपस्थित थे ।