Hits: 8
नलिनी भारद्वाज, बिदुपुर। बिदुपुर थाना की पुलिस ने गत 7 अप्रैल को मथुरा गांव से अपहृत छात्र विवेक को बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष रितेश कुमार मण्डल ने बताया की कांड संख्या 116 वर्ष 2018 में मथुरा निवासी संजीव कुमार ने पुत्र विवेक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराया था।
उसी आलोक में पुलिस द्वारा काफी छानबीन किया गया तो हाजीपुर की ओर भटक गया था। उसे बरामद कर कोर्ट में बयान को लेकर पेश किया गया।