Hits: 23
अभिषेक राय, तेघरा। तेघङा, नगर पंचायत तेघड़ा एवं तेघड़ा प्रखण्ड के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को आंगनवाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों के बीच पोशाक की राशि बांटी गई. नगर पंचायत तेघरा के वार्ड संख्या-16, 18 एवं 22 में अवस्थित आंगन वाड़ी केंद्रों पर सेविका रिंचु कुमारी, वार्ड पार्षद भूषण सिंह, रामप्रवेश सिंह, सिकंदर सिंह, शिवशंकर पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुस्समद ने हर एक केंद्र पर पढ़ने वाले 40 बच्चों के बीच पोशाक के लिए प्रति बच्चे 400 रुपये का वितरण किया.
वहीं शोकहरा 2 वार्ड संख्या 8 में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 147 पर पढ़ने वाले 40 बच्चों को प्रति बच्चे 400 रुपिया पोशाक की राशि का वितरण जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 18 मोहम्मद सिकंदर अली के द्वारा वितरण किया गया.