Hits: 27
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर। भगवानपुर (बेगूसराय) आंगनवाड़ी के सेविका एवं सहायिका द्वारा अपनी 16 सूत्री मांग को सरकार द्वारा मानदेय में 50 प्रतिशत के आश्वासन पर सभी कर्मियों ने अपनी 41 दिवसीय हड़ताल गुरुवार को समाप्त कियाह। प्रखंड कार्यालय भगवानपुर में संघ की जीत के खुशी में सभी कर्मियों ने रंग अबीर लगाकर विजय जुलुश निकाला और इसके लिए राज्य सरकार को धन्यवाद् दिया।
उक्त उत्सब के अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष अर्चना चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष मंजू वर्णबाल, जिला सचिव अंजलि कुमारी एवं सुनीता कुमारी, प्रखंड सचिव सज्जन कुमारी, चमन आरा सहित दर्जनों आँगनवाड़ी के सेविका एवं सहायिका मौजूद थे।