Hits: 12
विजेन्द्र कुमार, बिदुपुर। बिदुपुर थाना के मझौली चौक के निकट हाजीपुर जंदाहा एन एच पर शुक्रवार की सुबह तेज गति से आ रही एम्बुलेंस टेम्पो की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक यात्री चालक सहित जख्मी हो गये।जख्मी सभी यात्रियों को सदर अस्पताल हाजीपुर में इलाज के लिए लोगों द्वारा भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंदाहा की ओर से आ रही एम्बुलेंस बी आर 07पी ए 8856 एक दो वर्ष के बच्चे को लेकर ऑक्सीजन लगाकर इलाज के लिए हाजीपुर जा रहा था,इसी बीच हाजीपुर की ओर से गाजीपुर टेम्पो पर यात्री को लेकर जा रहे बी आर 31 पी 1532 में एम्बुलेंस ठोकर मार दी,जिसके कारण टेम्पो ऊपर उछल गया,उस पर सभी यात्री गम्भीर रूप से जख्मी हो गये।
इस घटना के विरोध में लोगों द्वारा एम्बुलेंस चालक को पकड़ने का प्रयास किया परन्तु चालक फरार हो गया।वही टेम्पो चालक चकसिकन्दर के अनिल शर्मा भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गये।सभी यात्री को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराये गये।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया ।दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।