Hits: 34
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर। भगवानपुर (बेगूसराय) सारण में आयोजित होनेवाली बालक सब जूनियर हैण्डबाॅल प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय टीम की घोषणा मंगलवार को की गयी। यह प्रतियोगिता सारण में 07 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक आयोजित है। जिला हैण्डबाॅल संघ के सचिव प्रणव भारती ने बताया कि जिले के 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
जिले से 48 खिलाडी चयन हेतु उपस्थित हुए। उसमें से विक्की कुमार, प्रदीप कुमार, बिरजू कुमार, राजकुमार, बिरजू -2, राजा कुमार, शिवम कुमार, नितीश कुमार, किशन कुमार, कीर्तिमान कुमार, राहुल प्रियदर्शी, तथा आशीष रंजन का चयन किया गया। चयनकर्ता की भूमिका में वीरू कुमार, प्रवीण कुमार, हरिओम, कुणाल तथा अमित कुमार थे। उन्होंने बताया कि टीम 06 दिसम्बर को सारण के लिए रवाना होगी।
इस अवसर पर महंथ हरिहर चरण भारती, लोकगायक डॉ0 सच्चिदानन्द पाठक, कवि हितलाल पाठक, हरिकान्त चौधरी, शिवनाथ चौधरी, शिक्षक चिन्मय आनन्द, राघवेन्द्र कुमार, रणधीर कुमार, अमरजीत राय, प्रशान्त प्रसून, रंजीत कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं दी है।