Hits: 22
सुल्तानपुर ब्यूरो की रिपोर्ट
ज़िले के पत्रकार तथा व्यापारी व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आजीवन सदस्य दिनेश पाण्डे के ऊपर हुए प्राणघातक हमले की व्यापारियों ने निंदा करते हुए, यस पी सिटी मिनाक्षी से घटना की त्वरित व वास्तविक ख़ुलासे करने की माँग की।
प्रदेश संगठन महामंत्री रविन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक सुदर्शन पार्क के निकट कैंप कार्यालय पर हुई, बैठक में सभी ने घटना की निंदा की। उसके बाद संगठन के प्रदेश महामंत्री रबीन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में यस पी सिटी मिनाक्षी जी से मुलाकात कर घटना की तुरंत खुलासा करने की मांग करते हुए कहा ,
कि इस घटना से लोग दहसत में हैं ऐसा उपाय किया जाय, कि दुबारा ऐसी घटना न घटे नगर कोतवाल को आदेशित किया जाय कि नगर मे कामरशियल इलाको के साथ -साथ रिहायशी इलाकों मे भी पुलिस की गशत बढ़ायी जाय ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, विजयसिंह,, राजेंद्र कसोधन, हिमांशु मालवीय, जिला महा मंत्री अलीमददीन,वासू देव कसौधन, पवन मोदनवाल, सरदार चरनजीत सिंह सहित ज़िले के कई वरिष्ठ व्यापारी मौजूद रहे।