Hits: 24
अभिषेक राय, तेघड़ा। तेघड़ा नगर पंचायत मे अखिल भारतीय माड़वाड़ी सम्मेलन के तेघड़ा ईकाई की बैठक सुरेश प्रसाद रौशन की अध्यक्षता में स्थानीय शांति भवन में आयोजित किया गया। मौके पर अखिल भारतीय माड़वाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र तोदी ने कहा कि आज हरेक राजनीतिक दल माड़वाड़ी समाज से चंदा एवं वोट लेता है लेकिन जब माड़वाड़ी समाज के लोगों पर समस्या आती है तो इसका कोई सुनने वाला नही होता है।
वही सुरेश रौशन ने कहा कि मारवाड़ी समाज के लोग आजीवन सदस्यता अधिक से अधिक ग्रहण करे और आपसी एकता को और मजबूत करने की कोशिश करें जो अत्यधिक आवश्यक है।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज मसकरा, योगेेश तुल्स्यान, अरूण सुल्तानिया, सूर्य नारायण अग्रवाल, बनवारीलाल शर्मा, कृष्ण कुमार सुल्तानिया,शिवकुमार केजरीवाल सहित अन्य मौजूद थे .