Hits: 32
बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने खूनी खेल खेला है। पटना पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने आज दिनदहाड़े कच्ची दरगाह के पास लोक जनशक्ति पार्टी के नेता बृजनाथी सिंह समेत दो लोगों को गोली मार दी। इस हादसे में बृजनाथी सिंह की मौत हो गयी है जबकि दो अन्य घायल हैं।
बताया जाता है कि लोजपा नेता बृजनाथी सिंह अपने परिवार के साथ राघोपुर से पटना आ रहे थे, तभी कच्ची दरगाह के बैंक के पास पहले से घात लगाए तीन बाइक सवार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ AK-47 से गोलियां बरसा दी, जिसमें बृजनाथी सिंह की मौत हो गयी।
वहीं, उनके छोटे भाई की पत्नी और भतीजे को पेट और पैर में गोली लगी है, जिनका इलाज चिरायु अस्पताल में जारी है।
हत्या के बाद हंगामा कच्ची दरगाह के पास लोजपा नेता बृजनाथी सिंह की हत्या के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए । घटना के विरोध में लोगों ने धनुकी मोड़ के पास गांधी सेतु को जाम किया और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परिचालन सामान्य कर दिया।