Hits: 51
दीपक गुप्ता ब्यूरो
सुल्तानपुर – रामबरन महाविद्यालय विभारपुर जयसिंहपुर के प्रशासक संजय कुमार सिंह को प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री राम नाईक द्वारा युगपुरुष सम्मान से किया गया सम्मानित।
लखनऊ स्थित राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में श्री संजय सिंह को यह सम्मान शिक्षा और समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया गया।
इस अवसर पर माननीय श्री राज्यपाल ने श्री संजय सिंह को स्वरचित पुस्तक “चरेबोर्ट” पुस्तक भी भेंट की गई।
रामबरन महाविद्यालय विभारपुर के प्रबंधक अजय कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ इंदु सुभाष, अजय त्रिपाठी, आचार्य रजनी कांत त्रिपाठी, डॉक्टर सिंधु लता, डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह ने कालेज प्रशासक को इस उपलब्धि पर महाविद्यालय तथा क्षेत्र के नाम रोशन करने से बधाई दी।