Hits: 30
रिपोर्ट: शिशिर समीर । NH103 गुरु चौक के पास भारतीय डाक विभाग के टाटा सुमो गाड़ी और मोटरसाइकिल का आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जख्मी को इलाज के लिए जन्दाहा के निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। मौके से ड्राइवर सहित सवारी फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कर रही गाड़ी को कब्जे में लेने का प्रयास में लगी, लेकिन पुलिस को ग्रामिणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीण को कहना है कि पुलिस गाड़ी ले जाकर थाने से छोड़ देगी। ग्रामीणों का कहना है कि जबतक पुलिस कोई ठोस कदम नही उठाएगी तब तक गाड़ी नही जाने दी जाएगी