Hits: 132
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर। भगवानपुर (बेगूसराय) बिहार चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आशा कार्यकर्त्ता, ममता, कुरियर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, एम्बुलेंस चालक ने अपनी मांग को लेकर चार दिनों से लगातार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर के परिसर में धरना प्रदर्शन पर डटे हुए है।
इसी कड़ी में मंगलवार को भी सभी आशा कर्मी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में धरना पर डटे हैं जिससे अस्पताल के काम काज बाधित रहा मरीज घण्टों इंतजार कर घर वापस जाने पर विवश हो गए। वही गर्व वती महिलाओं को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ओपीडी में ताला लटका हुआ पाया गया, मरीज रजिस्ट्रेशन काउंटर पर वीरानी छाई रही। डॉक्टर अशोक कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप कुमार उपस्थित रहे पर इलाज का काम बाधित रहा है। जिससे मरीज परेशान दिखे।
इस धरना प्रदर्शन में आशा कार्यकर्ता संघ की प्रखण्ड अध्य्क्ष चन्द्रशिला कुमारी, सचिव अनिता कुमारी, रंजना कुमारी, रामकुमारी, पुष्पा कुमारी, रीता कुमारी, विनीता, सुनील कुमार चौरसिया, गणेश ताँती, मुरारी कुमार, अर्जुन पासवान, मंजू, ममता आदि उपस्थित थे। इधर विकाश शील इंसान पार्टी के प्रखण्ड अध्य्क्ष कमलेश्वरी सहनी ने इस धरना का समर्थन किया है।