Hits: 4
बिदुपुर।बिदुपुर थाना के सहदुललहपुर धबौली गांव में शनिवार के दोपहर अचानक लगी आग के कारण दो कर्कट नुमा घर पूरी तरह धू धू कर जल गया।आग लगने के कारण अफरा तफरी मच गया।लोग घर से निकल कर भागने लगे।आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है।
आग लगने की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार राय द्वारा बिदुपुर प्रखंड स्थित दमकल को सूचना दिया गया।इसी बीच स्थानीय लोगों द्वारा भी आग पर नियंत्रण पाने की कोशिस किया गया।इसी बीच कुछ देर बाद बिदुपुर प्रखंड से दमकल घटना स्थल पर पहुंच कर पानी के फब्बारे की तेज धार फेंक कर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिस किया गया।
आस पास के लोग भी घर छोर कर भागने को मजबूर हो गये।बहुत से लोग अपने अपने घरो के छत और छप्पर पर पानी फेंक कर भिगाने लगे ताकि उनका घर आग की चपेट में नही आ सके।श्री राय ने बताया की सर्वप्रथम राम नाथ राय के पुत्र राकेश कुमार के घर में आग लगी,उसके बाद पोला राय का घर भी आग की चपेट में आ गये और जल गया।उन्होंने बताया की भुस्कार में भी आग लग गया,जिसके कारण अनाज भी जल गये।
घर में स्थित बर्तन,वस्त्र,सहित अन्य समान भी जल गये।उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित सहायता राशि,अनाज सहित आवास देने की भी मांग की है।इस घटना की सूचना मिलते ही आस पास के लोग भी काफी संख्या में जुट गये।