Hits: 25
उमेश कमार विप्लवी, वैशाली। बिहार के वैशाली जिले के चेहराकला प्रखंड
के मथना मिलिक गांव में पोल्ट्री फार्म में बिजली के सोर्ट सर्किट से आग लगने से पांच सौ बच्चा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया। पोल्ट्री फार्म मालिक नथुनी ठाकुर ने बताया कि एक लाख पचहत्तर हजार रुपए की क्षति हुई है।
जानकारी के मुताबिक मथना मिलिक गांव निवासी नथुनी ठाकुर के पोल्ट्री फार्म में अचानक शनिवार के लगभग डेढ़ बजे दिन में बिजली की सोर्ट सर्किट आग लगी। आग की लपटे उठते ग्रामीणों ने हरसंभव काबू पाने का प्रयास किया गया।जब तक आग पर काबू पाने की कोशिश की गई तब तक बच्चे जलकर राख हो गया था। इसकी सूचना स्थानीय अंचलाधिकारी, बीडीओ, एवं कटहरा ओ पी अध्यक्ष को दी गईं है।