Hits: 12
बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर बाजार में दुकान बंद कर घर लौट रहे एक दुकानदार को तलवार से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया। परिजनों ने आनन फानन में इलाज हेतु बिदुपुर पीएचसी लाया जहां से चिकित्सको ने स्थिति नाजुक देख पीएमसीएच रेफर कर दिया।
घटना 02 फरबरी का बताया गया है। मामले को ले पीएमसीएच में इलाजरत गम्भीर रूप से घायल धीरज कुमार द्वारा दिये फर्द बयान के आधार पर परोस के ही किशुन साह, सुनीता देवी, बिक्की कुमार,निक्की कुमार समेत छह अज्ञात के बिरुद्ध बिदुपुर थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी।
दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि दुकान बंद कर जब घर लौट रहे थे उक्त लोग हथियार से लैस होकर घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही घर के निकट पहुचा की सभी ने मिलकर पकड़ लिया और जान मारने की नीयत से तलवार गर्दन पर चलाया। लेकिन छिप जाने की वजह से सर पर तलवार लगा जिससे सर कट गया और वह जमीन पर गिर गया। जेब मे रखा बिक्री का 25 हजार नकदी निकाल लिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है