Hits: 74
शिशिर समीर, जन्दाहा। प्रधानमंत्री के बिहार आगमन को लेकर चौबीस सदस्यीय केंद्रीय टीम स्वक्षता अभियान को गति देने जन्दाहा पहुँची है।जहाँ प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक प्रियंका कुमारी सहित सभी पंचायत के पंचायत सचिव, आवास सहायक और विकास मित्र के साथ बैठक कर पंचायत भ्रमण की रणनीति बनाई। बैठक पंचायत सरकार भवन चाँदसराय में आहूत थी, जहाँ टीम रुकी हुई है।
केंद्रीय टीम उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर से आया है । टीम स्थानीय कर्मचारी के साथ मिलकर सुबह के चार बजे निश्चित गाँव में पहँचकर ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से होने वाले दुष्प्रभाव को बताकर आदत परिवर्तन करने के लिए जागरूक करेगी।
टीम ग्रामीणों के साथ बैठक कर सोचालय की आवश्यकता की सोंच प्लवित कर निर्माण के लिए अभिप्रेरित करेगी।
केंद्रीय टीम पाँच दिनों तक जन्दाहा प्रखंड में रहेगी। इस बीच प्रखंड के बीस पंचायतों में पाँच अलग-अलग टीम बनाकर ग्रामीणों के बीच संवाद स्थापित कर खुले में शौच जाने की आदतों में परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य करेगी। टीम में सभी सदस्य स्वक्षता में विशेषता प्राप्त किए हुए हैं।
सभी सदस्य तीन दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों को खुले से शौच मुक्त करने के अनुभवों को लेकर बिहार दौङे पर आए आया है। टीम के साथ विवेक चौहान जिला स्वक्षता अभियान बुंदेल शहर, ममता, दीपशीखा, हसीना बेगम, हेमलता और ब्रजेश सहित चौबीस सदस्य है।