Hits: 82
रिपोर्ट:शिशिर समीर, जन्दाहा। जन्दाहा थाना पुलिस ने पकड़ा बेलेरो सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब। शराब कारोबारी बेलेरो पर लोड कर ले जा रहा था तश्करी के लिए शराब। पुलिस को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने पीछा किया।
पुलिस को पीछा करता देख कर तेज गति से बेलेरो लेकर भागने लगा लेकिन गिरफ्त में आता देखकर बेलेरो छोङ कर भाग गया ड्राइवर। काफी अँघेरा होने के कारण नहीं मिला पुलिस को ड्राइवर। शराब सहित बेलेरो जन्दाहा थाना क्षेत्र के नरहरपुर हाईस्कूल के पास से पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
वहीं दूसरी तरफ ब्रेकिंग सूचना के आधार पर पुलिस ने दुलौर से 40 बोतल विदेशी शराब किया बरामद। कारोबारी घर के पीछे जमीन के अंदर गाङकर रखे हूए था शराब। कारोबारी भागने में सफल। पुलिस ने दो कारोबारी को किया नामजद।