Hits: 6
वीके सिंह ने दलित बच्चों को जिंदा जलाकर मारने के मामले में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में कहा था कि अगर कोई कुत्ते को भी पत्थर मार दे तो सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाता है। इस बयान पर राजद प्रमुख लालू यादव ने ट्वीट किया है कि देश में ये सब क्या हो रहा है? माना कि जुबान में हड्डी नहीं होती पर मोदी के मंत्रियों की ये बदजुबानी देश की रीढ़ की हड्डी को तोड़ रही है।
एक और ट्वीट में लालू ने कहा कि वीके सिंह ने जो बोला है वह बीजेपी का मूल विचार है। जो दलित-पिछड़ा को जितना अधिक गाली देगा, शोषण करेगा उसको आरएसएस और बीजेपी उतना ही बड़ा नेता मानते हैं।