Hits: 38
नलिनी भारद्वाज, वैशाली, बिदुपुर।
बिदुपुर थाना के शीतलपुर चक मैगर गांव स्थित एक घर में लगे स्विच बोर्ड में करेंट आने से एक 22 वर्षीय युवती गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी।जख्मी युवती को इलाज के लिए परिजन स्थानीय बिदुपुर पी एच सी में भर्ती के लिए लाये।पी एच सी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय दास के नेतृत्व में युवती का गहन रूप से इलाज तुरन्त शुरू किया गया।उसके शरीर पर स्वस्थ्य कर्मी बेलन चलाते देखे गये ताकि तुरन्त खतरे से युवती बाहर हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतलपुर चक मैगर निवासी मिथलेश सिंह की पुत्री 22 वर्षीय रूबी कुमारी घर में लगे बिजली के स्विच बोर्ड के स्पर्श में आ गयी,जिसमे करेंट आ गया था,जिस कारण उसे करेंट लग गया और वह झट पटाने लगी।घर के सदस्यो की नजर उस पर पडी।
परिवार के सदस्यो ने तुरन्त बिजली का लाइन काटा और उसे लेकर अस्पताल की ओर भागे। जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय दास के नेतृत्व में इलाज तुरन्त शुरू कर दिया गया,उसे वातानुकूलित कमरे में रखा गया,जहाँ उसका सघन रूप से इलाज शुरू कर दिया गये।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दास ने बताया की जख्मी युवती का इलाज किया जा रहा है, स्थिति नियंत्रण में है।