Hits: 13
विजेन्द्र कुमार, बिदुपुर बिदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव की एक महिला के खाते से चालीस हजार रुपये फ़र्जरी कर ट्रांसफर कर लिए महिला के मोबाइल पर जब मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए और थाने में एफआईआर दर्ज करायी दर्ज प्राथमिकी में धर्मशीला देवी ने आरोप लगायी है कि उनका भतीजा चालीस हजार रुपये उनके भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या 35038751035 पर ट्रांसफर किया और जैसे ही रुपये आये की फ़ौरन एक दूसरे खाता संख्या 20328719140 पर फ़र्जरी कर ट्रांसफर कर लिया गया मामले को ले महिला ने उक्त खाता धारक के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है