Hits: 41
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। एन आई ओ एस के तहत डी एल एड कोर्स के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु अध्यापको का बारह दिवसीय कार्यशाला आधारित गतिविधि चार जून को विधिवत रूप से शुरू हुई।
रघुनाथ उच्च विद्यालय दहिया के स्टडी सेंटर के समन्वयक संजीव कुमार ने बताया कि यह कार्यशाला पन्द्रह जून तक चलेगी। उक्त कार्यशाला मे करीब दो सौ प्रशिक्षु अध्यापक शामिल है। कोर्स 512 से संबंधित प्रशिक्षु अध्यापको को जानकारी दी जा रही है।
उन्होने प्रशिक्षु अध्यापको निर्धारित समय पर स्टडी सेंटर पर पहुंच कार्यशाला मे भाग लेने का अनुरोध किया। मौके पर साधन सेवी राकेश कुमार, संजीव कुमार यादव, राम विलास सिंह समेत कई शिक्षक व प्रशिक्षु अध्यापक उपस्थित हुए।