Hits: 48
रिपोर्ट: शिशिर समीर।प्राथमिक शिक्षकों ने किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन। प्रारंभिक शिक्षक संघ के अवाहण पर, समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन और पुतला दहन किया। नीतिश कुमार हाय-हाय, वेतन चोर गद्दी छोड़ के नारे लगा रहे शिक्षकों ने नीतीश कुमार का पुतला दहन वीआरसी जन्दाहा में के सामने किया।
समान काम के बदले समान वेतन देने में नीतीश सरकार के आनाकानी करने के विरोध मेंं उन्होंने नीतिश कुमार हाय हाय , समान काम के बदले समान दो, वेतन चोर गद्दी छोड़ आदी नारे लगा रहे थे । शिक्षकों ने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट जाकर हमलोगों के साथ छल कर रही है ।
पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के मिडिया प्रभारी, मीरा देवी, निशांत कुमार, अम्बुज,सरोज आदी कर रहे थे ।