Hits: 13
झाँसी जनपद में साथ थाना प्रभारियों के तबादले किये गए हैं।तबादलों में सबसे अधिक चर्चा मऊरानीपुर कोतवाली से विक्रम सिंह को हटाये जाने को लेकर है।जनपद के तेज तर्रार और काबिल थानेदारों में शुमार विक्रम उस समय चर्चा में आये थे जब उन्होंने उन्होंने पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फरार इनामी बदमाश सरदार सिंह गुर्जर की गिरफ़्तारी के लिए गठित टीम में भी विक्रम शामिल रहे थे। लेखराज की गिरफ़्तारी के बाद इस बात की राजनैतिक गलियारों में खासी चर्चा थी कि राज्यसभा सांसद चंद्रपाल यादव उनसे बेहद नाराज है।
तबादलों की सूची ने इस कारण भी हैरान किया है कि लंबे समय से शहर कोतवाली और नवाबाद कोतवाली के प्रभारियों को पिछले कई तबादलों के दौरान कोई इधर से उधर नहीं कर पाया। मुख्य सचिव तो पिछले वर्ष हुई समीक्षा बैठक में नवाबाद थाना प्रभारी पर कार्रवाई के भी निर्देश दे गए थे।इसके अलावा लंबे समय से शहर कोतवाली में जमे जे पी यादव भी फ़िलहाल कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं। Report: Sharad Pandey