Hits: 39
यह तस्वीर बिहार के उस विधानसभा क्षेत्र की है जहाँ से जीतकर तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं। बिहार का 128 राघोपुर विधानसभा क्षेत्र जहाँ जाने में आपकी गाड़ी भी पानी में जा सकती है क्यू की वहाँ जाने में हर चीज को नाव पर ही चढ़ाना पड़ता है। कितनी गंभीर पीड़ा सहते होंगे राघोपुर के लोग। तेजस्वी यादव से काफी उम्मीद कर राघोपुर के लोगों ने उन्हें अपना मत दिया होगा। क्या राघोपुर के लोगों की पीड़ा दूर कर पायेंगे तेजस्वी यादव?
राघोपुर विधानसभा वैशाली जिला के अंतरगत है। यहाँ जाने के लिए वैशाली के बिदुपुर प्रखंड और पटना जिला के कच्ची दरगाह दोनों जिला से जा सकते है लेकिन दोनों जिलों से राघोपिर जाने के लिए नाव का सहारा ही लेना पार्ट है। नाव से राघोपुर जाने के लिए एक नाव पर सैकड़ो लोग भेर बकरियों की तरह एक बार ही सवार होकर जान जोखिम में डालकर सफ़र करते हैं नाव पर जब सैकड़ो लोग एक बार सवार होते है तो उस दृश्य को देखकर ही लोगों के रूह कॉप जाए। यह हालात इस लिए है की राघोपुर गंगा नदी के बीच में बसा है।लेकिन राघोपुर जाने के लिए कोई भी पीपा पुल तक नहीं है।