Hits: 10
रिपोर्ट: रमेश प्रसाद सिंह के साथ रामप्रवेश दास। बिहार के वैशाली के कटहरा ओ पी क्षेत्र के बखरीदौआ गांव के 27 नवयुवक मजदूर मजदूरी करने के लिए शुक्रवार को रेलगाड़ी पकड़कर त्रिपुरम के लिए रवाना हुआ था।जो रविवार को तामिलनाडु राज्य के त्रिपुरम रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी से उतरने के बाद बंधक बना लिया गया।
उनमें से तीन मजदूर किसी तरह बंधक से निकलने में सफल हो गया।अवशेष मजदूर आज भी बंधक में पड़े हैं।उन मजदूरों से फिरौती के रुप में पाँच लाख रूपये की मांग की गई है।
उनकी मांग नहीं पुरा करने पर जानमारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हिन्दू वीर फाउंडेशन सुमेरगंज वैशाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार झाँ सरकार से मांग किया है कि अबिलंब बंधक मजदूरों को मुक्त कराया जाय।