Hits: 0
बिदुपुर। आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत एवं यूनिसेफ के सहयोग से विश्व जल दिवस के अवसर पर बिदुपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज सहदुल्लापुर धबौली ग्राम उफरौल वार्ड नंबर 6 में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन अंचलाधिकारी बिदुपुर मैत्री सिंह , आगा खान के वरीय पदाधिकारी सुनील पांडे, जयप्रकाश कुमार, यूनिसेफ से राजीव कुमार एवं प्रखंड प्रबंधक सुश्री आकृति ने दीप प्रज्वलित कर किया जिसके उपरांत अंचलाधिकारी को पौधा देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर अंचलाधिकारी मैत्री सिंह ने कहा की एक तरफ जहां पूरे विश्व में यह चिंता का विषय बना हुआ है कि लोगों को स्वच्छ जल कैसे मुहैया कराई जाए और जल संचय का कार्य कैसे किया जाए तो दूसरी तरफ इसी विषय पर बिदुपुर प्रखंड के इस पंचायत में पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में समुदाय का शामिल होना और इस विषय पर कि स्वच्छ पानी हमें कैसे मिलेगा और पानी का बचाव हम कैसे करेंगे इस पर चर्चा हो रही है यह बहुत ही खुशी की बात है। आने वाले दिन में यहां की पीढ़ी आने वाली पीढ़ी के लिए एक सुखमय स्थिति बनाना चाहती है ।
कार्यक्रम में संस्था के वरीय पदाधिकारी श्री सुनील पांडे ने समुदाय के बीच जल के महत्व पर प्रकाश डाला जिसको समुदाय ने गंभीरता से लेते हुए इस पर अमल करने की बात कही । कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत ग्राम समन्वयक सृष्टि कुमारी एवं स्वच्छाग्रही रिंकू देवी के गान से शुरू किया गया। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा जल पर एक बहुत ही मार्मिक सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया। जिस नाटक में उपस्थित समुदाय को दिल को झकझोर कर रख दिया और जल की बचाव करने को संदेश दिया। इस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री मनोज कुमार, संस्था में कंसलटेंट जीतेश कुमार, संतोष कुमार पांडे, इकबाल शेख, प्रभात कुमार ने अपना विचार रखा । इस कार्यक्रम में संस्था के सभी ग्राम समन्वयक उपस्थित थे।