Hits: 12
विजेन्द्र कुमार, बिदुपुर।बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र में 17 सितम्बर सोमवार को होने वाली विश्वकर्मा पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखा जा रहा है। विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजार में फल के दुकानों एवम सजावट के दुकानों पर काफी भीड़ देखे गए। विश्वकर्मा पूजा को लेकर केला,खीरा, सेव, नाशपाती आदि फलो कि बिक्री काफी होते दिखे।
प्रखंड के विधुत उपकेंद्र, बिदुपुर बाजार गांधी चौक के निकट,कमालपुर में रामकुमार सिंह के फैक्ट्री,मायाराम हाट,नावानगर,चेचर कुत्तूपुर,चकौसन, खिलवत , दाउदनगर,माइल, भैरोपुर, रजासन, पकौली, पानापुर धर्मपुर , वीरेंद्र हरपुर गोपाल, चकसिकन्दर, गोविंदपुर टेमपो गैरेज मायानन्द भगत के निकट, बिदुपुर आर एस सुनील इंटरप्राइजेज के प्रांगण में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ प्रत्येक वर्ष मनाये जाते है। इस अवसर पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये जाने की सूचना है।