Hits: 6
उमेश कुमार विप्लवी, हाजीपुर ।वैशाली जिले के बिभिन्न थानाक्षेत्रो से अज्ञात चोर ने तीन बाइक की चोरी कर ली। बाइक के मालिक ने संबंधित थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराया है।
नगर थाना मे दर्ज प्राथमिकी मे गोरौल थाना के अवावकर पार गांव निवासी अमीर अहमद ने बताया है कि 9 मई को हाजीपुर अंजानपीर चौक मदीना मस्जिद के पास एक शादी समारोह मे शामिल होने के लिए अपनी डीसकौभर बाइक से आया था जहा से अज्ञात चोर ने चोरी कर ली।
जबकि महुआ थानाक्षेत्र के महुआ प्रखंड कार्यालय परिसर से पातेपुर थानाक्षेत्र के चांदपुर फतह निवासी मो०बसीम फिरोज का पैशन प्रो बाइक अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। तथा बेलसर औ पी के चकमारुफ गांव निवासी रीजन सोहनी की बाईक अज्ञात चोर ने गोरौल थाना के गोरौल स्टेशन के समिप से चुरा लिया।इस मामलें मे अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कि गई है।