Hits: 11
नलिनी भारद्वाज, बिदुपुर। दयालपुर गढ़ स्थित एक बासबाड़ी में रविवार को अचानक लगी आग से लगभग दस कट्ठा भूमि में लगा बास धू धू कर जलने लगा। आग लगने के कारण आग की लपटे काफी काफी दूर दूर तक दिखाई पड़ने लगे और लोग बास बारी की ओर दौड़ने लगे।
आग की लपटे काफी तेज थी परन्तु किसी घर में नही पकड़ा जिस कारण भयंकर हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दयालपुर गढ़ स्थित वार्ड सं. 5 में अर्जुन सिंह, हरि नारायण सिंह वगैरह की जमीन में स्थित बॉसबाड़ी में रविवार को अचानक आग की लपटे दिखाई दी।
जब तक लोग आग बुझाने के लिए जुटते जुटते तब तक आग पूरे बासबारि में पकड़ ली और धू धू कर जलने लगा वही बास भी फ़ट फ़ट कर आवाज करने लगा। पूरे गांव में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गयी।स्थानीय लोगों द्वारा आग पर नियंत्रण पाने का काफी प्रयास किया गया परन्तु आग नियंत्रित नही हो सकी। इसी बीच दमकल भी पहुंच गया, तब जाकर आग पर नियंत्रण पाया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी मुरली मनोहर सिंह,वार्ड सदस्य दिनेश कुमार आदि काफी सक्रिय देखे गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने से जमीन मालिक को 50 हजार से एक लाख रुपये से अधिक की बास जल जाने का अनुमान है।