Hits: 144
रिपोर्ट:अंकित श्रीवास्तव गोपालगंज हथुआ। रामनवमी के अवसर पर भव्य जुलूस निकाला गया। हथुआ से सोहागपुर महैचा बरी देवरीया, मिर्जापुर होते हुएे पुनः हथुआ वापस आ गया ।
जिसमे करीब पाँच हजार लोग शामिल हुये।जुलूस को देखते हुए सुरक्षा की व्यवस्था प्रशासन के तरफ से किया गया था।
मंटु मोदनवाल,उपेंन्द्र शर्मा,सोनन ठाकुर,अंटु सिंह , राजा तिवारी,कमलेश कुमार,प्रिंस उपाध्याय,विकास सिंह,विनोद सिंह आदि के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया।