Hits: 52
अभिषेक राय, तेघड़ा। तेघङा,शनिवार को सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक शाखा भगवानपुर के द्वारा मोखितयारपुर पैक्स कार्यालय के प्रांगण मे केसीसी ॠण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता मे किया गया। इस मौके पर सैकड़ों किसानो को समय समय पर केसीसी ॠण का जमा निकासी किया करे जिसका लाभ किसानो को मिलेगा। इस अवसर पर दी बेगूसराय सेन्ट्रल को अपरेटीव बैंक के एमडी मिथिलेश कुमार, प्रबंधक राम मिलन, सहायक गौतम कुमार, गोपाल कुमार आदि अन्य किसान उपस्थित थे।