Hits: 7
तेघड़ा, नगर पंचायत वार्ड संख्या 10 में बुधवार की रात मे मुसलाधार बारिश की चपेट में आने से एक घर क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। घर में दबने के कारण लगभग 74 वर्षीय सोहन महतो की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया तेघड़ा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है .घटना के संबंध में तेघड़ा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
तेघङा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने वरीय अधिकारियों से मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से 400000 रुपये अनुदान राशि दिलवाने का अनुशंसा किया है. तेघड़ा के थाना अध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद ने बताया कि मृतक अपने पड़ोस के विंदेश्वरी महतो के दालान पर सोया हुआ था इसी दौरान घर गिरने से उसकी मौत हो गई.