Hits: 0
विक्रम कुमार, सराय ।- थाना क्षेत्र के अंजनी गांव सहित पौड़ामदन सिंह गांव से मारपीट मामले के दो नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज की तैयारी में चल जुट गई है जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि में सराय पुलिस ने अंजनी गांव सहित पौड़ामदन सिंह गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले में कांड संख्या 194/20 के नामजद अभियुक्त निवासी विजय कुमार सिंह के पुत्र चिंटू कुमार सहित अंजनी गांव निवासी रामप्रसाद सिंह के पुत्र बजरंग कुमार सिंह बताया गया हैं को गिरफ्तार कर मामले में जांच कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है ।