Hits: 4
वैशाली जिले के महनार में अजीबो गरीब स्थिति देखने को मिली। जब एक नशे में धुत्त युवक को दो महिलाएं मिल कर उसे लप्पड़ थप्पड़ करते हुए खूंटे से बाँध दिया कर पिटाई करने लगी। घटना महनार के स्टेशन रोड की है जहा एक छोटे बच्चे को बाइक से धक्का मार कर भाग रहे एक युवक को दो महिलाओ ने पकड़ लिया। नशे में धुत्त युवक जब इसका विरोध करने लगा तब महिलाओ ने ना सिर्फ उसे जबरदस्ती उसे पटकते हुए बैठा लिया बल्कि उसे खूंटे से भी बाँध दिया।
युबक की पिटाई कर रही महिलाएं कह रही थी इसने हमारे भाई को ढाका मर कर भाग रहा था। इसलिए मैं इशे बताउंगी की भागने का मजा कैसा होता है। आरोपी युवक को खूंटे से बाँध कर महनार थाने को महिलाओ ने सुचना दी। घटना की सुचना मिलने पर पुलिस ने नसेड़ी युबक को गिरफ्तार कर थाना ले गई। Report: राहुल अमृत राज, हाजीपुर