Hits: 13
कृत्यानंद सिंह, महनार । महनार अनुमंडल क्षेत्र में की गई मकई की खेती में बालो में दाने नही आने से किसानों करुण पीड़ा को देखते हुए वैशाली जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय के नेतृत्व में किसानों का एक शिष्टमंडल महनार अनुमंडलाधिकारी को आवेदन देकर किसानों को मुआवजे देने की मांग की है. ब्रजेश राय ने कहा कि किसान ऋण लेकर खेती कर रखे है ऐसे में बालों में दाने नही आने से लिए गए ऋण वे कैसे चुका पाएँगे।
इसलिये प्रभावित किसानों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी मुआवजा दिया जाए ताकि कोई किसान कर्ज की बोझ से आत्महत्या जैसा गलत कदम नही उठा सके।
उन्होंने किसानों को मुआवजा नही मिलने पर एक सप्ताह बाद किसान भवन के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की भी बात कही है. उनके साथ कृष्ण कुमार निराला, प्रकाश चौरसिया, देबी पासवान, पंकज कुमार, अखिलेश प्रसाद सिंह, संजय मिश्रा, आमोद कुमार सिंह, जया कामरान आदि लोग उपस्थित थे।